गरियाबंद : यहां बन रहा है डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल।
वाटरकूलर के लिये समाजसेवी दानदाता कर सकते है पहल
गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला प्रशासन द्वारा लाइवलीहुड काॅलेज में सर्वसुविधायुक्त 50 बेड का डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल बनाया जा रहा है। इस अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये मरीजों का ईलाज किया जायेगा। यहां मरीजों का कोरोना टेस्ट से लेकर सम्पूर्ण ईलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। जांच किट व सभी प्रकार के टेस्ट लैब बनाये गये है। आईसीयू कक्ष सहित कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत सभी संसाधनों की व्यवस्थाएं की जा रही है।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज अधिकारियों के साथ यहां चले रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल के अधूरे कार्य तथा परिसर में वाहन पार्किंग व नाली निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के लिए 5 नये एम्बुलेंस की व्यवस्था 30 मई तक करने सीएमएचओ एन आर नवरत्न को निर्देशित किया। इसी प्रकार अस्पताल के लिए दो वाटर कुलर की व्यवस्थाब समाजसेवी व दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराने की बाते कही। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एडीएम व एसडीएम को अस्पताल के कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q