क्वारनटाइन में रह रहे युवती की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए ले जाते वक्त हुई मौत।
बिना कोरोना रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने मृतिका के शव को सौंप दिया परिजनों को।
बालोद (hct)। तेलांगना राज्य से आई 20 वर्षीय युवती की तबियत खराब होने से हुई मौत, डौंडी क्षेत्र के पचेड़ा गांव में क्वारनटाईन थी युवती। पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती 17 मई को तेलांगना राज्य से वापस आई थी; जिसके बाद गांव के ही क्वारनटाइन सेंटर में रह रही थी। इस बीच युवती की तबियत बिगड़ने पर युवती को बालोद कोविड 19 अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के बाद सुधार नही होने पर राजनांदगांव रिफर किया गया लेकिन राजनांदगांव में भी युवती हालात बिड़गने के बाद यहाँ से रायपुर रिफर किया गया। इस बीच जब युवती को राजनांदगांव से रायपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते मे ही युवतीं ने दम तोड़ दिया।
युवती के मौत का कारण अभी स्पस्ट नही है, लेकिन युवती का सेम्पल रायपुर भेजा गया जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है तो वहीं दूसरी तरफ मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने। रायपुर से रिपोर्ट आने के पहले ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है यही नही इस अंतिम संस्कार में मृतक के परिजन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
आपको बता दे मृतक युवती अन्य राज्य से लौटने के बाद पहले से ही क्वारनटाइन में थी जिसका कोरोना टेस्ट भी किया गया लेकिन इस बीच अचानक तबियत खराब होने के बाद हुई मौत के बाद मृतिका युवती की शव को बिना रिपोर्ट परिवार के हवाले करने स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक मानी जा रही है बहरहाल देखना होगा मामले में आगे क्या कार्यवाही की जाती है। जिला के क्वांरेटाइन सेंटर में मौत की लगातार दुसरा मामला जिला प्रशासन में मामले को लेकर मची हड़कम्प जिला के स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईवे क्राइम टाइम ने पहले भी सवाल उठाए हैं।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q