Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

कोरिया ब्रेकिंग : लाईवलीहुड कॉलेज से 01 कि.मी. का परिधि क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित।

कलेक्टर द्वारा नगर नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 कि.मी. का परिधि क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति घोषित कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी नियुक्त।

CORONA SMS

दीपेन्द्र शर्मा
जिला प्रतिनिधि, कोरिया।

जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 6 हो गई है। 15 मई को पहला मामला जिले के चिरिमिरी में मिला था, 23 मई को चार मरीज मिले, तीन चिरिमिरी इलाके में और एक चरचा कालरी इलाके में और अगले ही दिन 24 मई को कोरोना का एक और मरीज की पहचान जिले के खड़गवां जनपद मुख्यालय में हुई, यहाँ भी मरीज कोरोएन्टीन सेंटर से निकला है। कोरोना मुक्त कोरिया जिले में एक सफ्ताह में आधा दर्जन कोरोना मरीजो की पहचान हो गई।

जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में आई.टी.आई कॉलेज, चिरमिरी, पश्चिम दिशा में जंगल क्षेत्र पहाड़, उत्तर दिशा में अभेद आश्रम, सरभोका (तहसील क्षेत्र मनेन्द्रगढ़) एवं दक्षिण दिशा में धरमनगरी पीपल पेड़ तिराहा वार्ड क्रमांक 01 व 05 की सीमा तक शामिल है।

नगर पालिक निगम चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज नागपुर रोड पोड़ी, चिरमिरी के पास से 01 किमी की निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहने हेतु आदेशित किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा को माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उनके घर तक की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q

घोषित कन्टेनमेंट जोन की प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति मो. नं. 9685587888 को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 05 के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु श्री एम एल साहू, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा श्री विजय कुमार बधावन, उप अभियंता, नगर पालिक निगम चिरमिरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री पी.व्ही. खेस्स को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

“कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगो से कहा कि घबराने की जरूरत नही है…संयम न खोएं… सभी बाहर से आए प्रवासी हैं..उन्हें क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया। घरों पर रहे…बेवजह न निकले..सुरक्षित रहें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page