चिरमिरी (कोरिया) क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी का बोलबाला। देखिए एक झलक…
हाल-ए-संगरोधी केंद्र : न पीने को पानी न उचित खाना नाश्ता में एक्सपाइरी तिथि वाला बिस्किट का पैकेट !
*दीपेंद्र शर्मा।
चिरमिरी (कोरिया) जिला के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र चिरमिरी नगर पालिक निगम की हृदय स्थली में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जहां आनन-फानन में मरीज को हस्पिटलाइज कराया गया वहीं दूसरी तरफ मरीज के संपर्क में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल और नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल होम आइसोलेट हुए इसी के साथ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन के साथ मरीज के मोहल्ले से तकरीबन 57 महिला, पुरुष, बुजुर्ग बच्चे बरतुंगा क्षेत्र के एक निजी स्कूल मैं बनाए गए कुंवारनटिन सेंटर में रखा गया है।
आपको बता दें कि शासन और पुलिस क्वॉरेंटाइन सेंटर अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं; वही क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर से कुछ लोगों ने क्राइम टाइम रिपोर्टर से संपर्क किया और वहां की समस्याओं के बारे में वीडियो बनाकर भेजा, साथ ही अपनी समस्याओं को साझा किया। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि; हमें समय से खाना नहीं मिल रहा; खिचड़ी भर दे दी जाती है, साथ ही बिस्कुट जो दिया गया है, वह भी एक्सपायरी डेट का है। हम लोगों को लाकर इस कमरे में बंद कर दिया गया है, कोई सुध-बुध लेने वाला नहीं है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में बुजुर्ग और बच्चे भी साथ में है। देखिए एक झलक…
जब इस संदर्भ में नगर पालिक निगम, चिरमिरी की आयुक्त सुमन राज से बात करना चाहा गया तो उनका कहना रहा कि – “मैं इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगी, कलेक्टर साहब अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। और जब क्षेत्र में आए कोरिया कलेक्टर से बात करना चाहा गया तो उनका कहना था कि; “इस बारे अभी आकर बात करूंगा।” लेकिन काफी इंतजार के बाद कोरिया कलेक्टर नहीं आए !
कहा जा सकता है कि; कोरिया जिला में covid-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद जहां शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है; वही कुछ राजनीतिक खामियों को भी देखा गया, जिसमें अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर ना भेजकर उन्हें होम आइसोलेट पर रखा गया है साथ ही नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त के द्वारा महामारी अधिनियम के तहत थाने में एफ आई आर भी दर्ज कराया गया है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q