मानवता की मिशाल पुलिस और पत्रकार ने की मदद।
भूख और प्यास से लड़खड़ाते व्याकुल युवक की बचाई जान..
खरोरा। समीपस्थ ग्राम समोदा में रेत लेने गए एक हाइवा ड्राइवर की गाड़ी रेत खदान में फस गयी अथक प्रयास करने पर भी जब गाड़ी नही निकली तो वही रेत खदान से मालिक को फोन किया, मालिक ने कहा – “किसी से लिफ्ट लेकर आ जाओ” तब ट्रक ड्राइवर छन्नू सोनी गाड़ी वही छोडकर बीते दो दिन से पैदल चल कर आ रहा था…., उसको न तो किसी ने अपनी गाड़ी में बिठाया न ही किसी ने खाने के लिए दिया। व्यक्ति दो दिन पैदल चलने के बाद लड़खड़ाते हुए खरोरा केशला पेट्रोल पंप के पास पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंचा।
वहा पर ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर रविन्द्र ध्रुव व पत्रकार निलेश गोयल की युवक पर नजर पडी, उन्होंने उसके लिए तुरंत खाने की व्सवस्था की। श्रमजीवि पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश गोयल द्वारा उसके नानघाट वापस जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई। हाइवा ड्राइवर छन्नू सोनी ने बताया मालिक द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया यहाँ तक कि रास्ते मे लोग पानी तक देने के लिए तैयार नही थे, मुझे कभी नही लगता था कि मेरा मालिक मेरे साथ ऐसा व्यवहार करेगा।
सब इंस्पेक्टर रविन्द्र ध्रुव ने बताया कि ये ट्रक ड्राइवर चल भी नही पा रहा था इसके पैर में छाले पड़ गए थे, इस परिस्थिति में लोग कोरोना के भय से बाहरी व्यक्ति की मदद भी नही करते न कोई लिफ्ट दे रहा था ऐसी दयनीय स्थिति देख मुझे बहुत दुख हुआ ।