Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

जेसीबी से हरे भरे वृक्षों को उखाड़ फेंका…!

गरियाबंद (hct)। तहसील अंतर्गत ग्राम कजनसरा में एक व्यक्ति ने अपने नव निर्मित घर के आस पास के पेड़ों को जेसीबी से गिरा दिया है। शनिवार 16 मई को प्रातः काल में उक्त व्यक्ति सेवाराम सिन्हा द्वारा एक बड़े कुम्हि वृक्ष तथा अन्य आम के वृक्षों की बलि चढ़ा दी। जबकि जिले में आज सम्पूर्ण लॉक डाउन है। मजे की बात ये है की उक्त व्यक्ति वन कर्मी है।

स्थल पर जब इस संवाददाता ने सेवाराम से चर्चा की और पेड़ गिराने को लेकर अनुमति के सम्बंध में जानकारी चाही तो उसने बड़ी अकड़ के साथ कहा कि किस बात की परमिशन ? हमारा ही लगाया पेड़ है चाहे तो गिरा दें, और फिर ये कोई फलदायी या इमारती वृक्ष नही है, मैं स्वयं वनकर्मी हूँ, दर्रीपारा में पदस्थ हूँ सारे नियम कानून जानता हूँ।

इस संबंध में तहसीलदार राकेश साहू से चर्चा की गई तब उन्होंने तुरंत हल्का पटवारी को स्थल पर रिपोर्ट के लिए भेजा। हल्का पटवारी रंजीता कश्यप के अनुसार किसी भी तरह के वृक्ष को काटा या उखाड़ा नही जा सकता, चाहे वो किसी भी प्रजाति का हो, मैंने रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर दी है, आगे की कार्यवाही उनके आदेशानुसार की जायेगी।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page