ChhattisgarhPolitics
शासन कहती है मतदान करो ,पर मतदान न करने के बांटे गए पांच-पांच सौ रुपए !
*अलताफ हुसैन
रायपुर। यह बिल्कुल सत्य है हालिया 2018 विधान सभा चुनाव में ऐसे कई दिलचस्प रोचक मामले सामने आए हैं; जिसे सुन कर लोगों में आश्चर्य के साथ-साथ चुनाव में होने वाले ऐसे कृत्य अब कौतूहल का विषय भी बन गए हैं।
एक ओर जहां छग राज्य शासन का निर्वाचन आयोग, बैनर पोस्टर एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आम जनता से मतदान करने की अपील कर करोडो रुपये व्यय कर जन-जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है, वहीं कुछ पार्टी के प्रत्याशी चुनाव नियमों की धज्जियां उड़ाते साड़ी, रुपये एवं अन्य उपहार देकर ऐसे नियम कायदे को बलाए ताक पर रख; चुनाव नियमों को पलीता लगा रहे हैं।
मामला राजधानी के उत्तर विधान सभा का बताया जा रहा है जहां कांग्रेस से कुलदीप जुनेजा के विरुद्ध पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीचंद सुंदरानी के मध्य चुनाव लड़ा गया जहां यह बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र से कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा की स्थिति काफी मजबूत है; इससे विचलित हो कर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के उद्देश्य से 20 नवम्बर मतदान के दिन भाजपा के कतिपय कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक मतदाता को पांच-पांच सौ रुपये बांटकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।






