Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

पुलिस की लापरवाही ने ली एक महिला की जान….?

*दीपेंद्र शर्मा।

लॉकडाउन के बीच एक महिला की धारदार हथियार से दिनदहाड़े एक युवक ने निर्मम हत्या कर दी। दरअसल एक युवक धारदार हथियार लेकर महिला के घर के आसपास कुछ दिन से घूम रहा था। इसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी। इसके बावजूद पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच महिला बुधवार की सुबह पंचायत की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही थी। वह पुत्री व पुत्र को लेकर पंचों को बुलाने जा रही थी कि आरोपी धारदार हथियार लेकर आ धमका। यह देख पुत्री-पुत्र तो जान बचाकर भाग निकले लेकिन युवक ने महिला की निर्ममता से हत्या कर दी।
इसके बाद फरार हो गया। यदि समय रहते पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर युवक की खोजबीन में जुटी है।

तेज रफ़्तार अनियंत्रित वाहन क्रमांक एम पी 65 सी3439 दुर्घटनाग्रस्त

राजनगर से कोतमा की ओर जाने वाले मार्ग में झिरिया टोला के पास क्रेशर के करीब एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी अर्टिगा कार जिसका नम्बर (एम पी 65 सी3439) तेज रफ्तार से एक पेड़ से टकरा गई, बताया जा रहा है कि या आर्टिका कार जो किसी गीता देवी के नाम से है। जो चार लोग सवार थे। जिसमे एक की हालत गंभीर है बाकी तीनो को भी काफी चोट लगी है। सभी को बिजुरी हॉस्पिटल भेज दिया गया है। एक्सिडेंट का कारण अभी पता नही लगा है।

कोरिया। जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मेण्ड्रा निवासी ओम प्रकाश यादव (30) पिछले कुछ दिन से गांव की ही महिला सुनीता पति महलू यादव (35) के घर के आसपास हथियार लेकर घूम रहा था। भयभीत महिला व परिजनों ने सोनहत थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद बुधवार को महिला द्वारा गांव में पंचायत की बैठक कराने पंच परमेश्वर को बुलाने की तैयारी की जा रही थी। पंचायत के एक सदस्य के नहीं आने के कारण महिला अपनी बेटी-बेटा को लेकर उन्हें बुलाने निकली थी। इस दौरान सुबह 8-9 बजे के बीच आरोपी ने महिला की हत्या करने की नियत से रास्ता रोक लिया। यह देख 16 वर्षीय बेटी व 12 वर्षीय बेटा जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकले। वहीं घटना स्थल पर आरोपी ने महिला की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया।

बच्चों ने गांव में दी जानकारी

मृतका के दोनों बच्चे भागकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी। स्थानीय ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि आरोपी अपने हाथ में धारदार हथियार रखा था। मामले में सोनहत पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सोनहत पहुंचाया है। आरोपी को पकडऩे के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

तीन दिन पहले एक ग्रामीण की जमकर की थी पिटाई

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने तीन दिन पहले एक ग्रामीण को डण्डे से जमकर पीटा था। उसे घायल अवस्था में सोनहत लाया गया था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। वहीं सोनहत थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page