जशपुर : धारा 144 प्रभावशील कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जारी किया आदेश।
उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाही।
जशपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए संपूर्ण जशपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत प्रभावशील धारा 144 को लाॅक डाउन की अवधि आगामी 17 मई तक के लिए लागू करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से तथ्य परिलक्षित है कि कोरोना वायरस के संपर्क से पीड़ित संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि; इससे बचने के लिए सभी संभावित उपाय अमल में लाए जाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना (कोविड-19) के संभावित प्रसार को देखते हुए इसको रोकने के लिए न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश में कड़े सामाजिक अलगाव को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अद्यतन स्थिति में भी कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अभी संक्रमण की स्थिति कई स्थानो पर संभवित है। संक्रमण से बचाव हेतु जिला जशपुर में स्वास्थगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित में रखने के लिए यह उचित प्रतीत होता हैं।
उन्होंने कहा है कि यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात की स्थिति में व्यवहारिक तौर पर संभव नही है कि जशपुर जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिश की तामिल कराई जा सके। अतः एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 के अंतर्गत जशपुर जिले में पूर्व में लागू 144 धारा में वृद्धि करना उचित है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने महामारी रोग अधिनियम तथा शासन द्वारा जारी आदेश के तहत् कार्यालय, प्रतिष्ठानों, सेवाओं इत्यादि को दी गई इस आदेश में भी यथावत रहेगी। यह आदेश जशपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 17 मई 2020 या आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जाएगी।
https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD