खरोरा नगर पंचायत क्षेत्र में जिला दंडाधिकारी रायपुर के आदेशों का नहीं हो रहा पालन।
खरोरा। सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन। जिन व्यवसायियों दुकानों को परमिशन नहीं; बेख़ौफ़ खोलकर कर धड़ल्ले से कर रहे व्यवसाय। मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के उल्लंघन का कुछ दुकानदारों द्वारा कपड़ा, जूता एवं अन्य सामान का विक्रय शासन के नाक के नीचे किया जा रहा है। वह कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने की छूट है। उनके द्वारा निर्धारित समय पर दुकान ना खोलकर अधिक समय तक सामानों का विक्रय किया जा रहा है। किसी भी दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर व आवश्यक सुरक्षा मापको के विपरीत कार्य संपादित किया जा रहा है।
जब इसकी सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत खरोरा, सतीश चंद यादव को मिली तो उन्होंने एक विशेष दस्ता गठित कर जिसमें थाना प्रभारी खरोरा नयाब तहसीलदार खरोरा ने नगर के विभिन्न दुकानों में अचानक छापामार कार्यवाही कर दुकानदारों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया वह उन्हें समझाइश दी गई। वहीं कुछ लोग बिना मास्क लगाए वह मोटरसाइकिल में तीन सवारी कार में 4 से अधिक लोग घूमते हुए पाए गए जिन पर पुलिस विभाग खरोरा व नगर पंचायत द्वारा जुर्माना वसूल कर कारवाही की गई इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत खरोरा सतीश चंद्र यादव ने बताया की यदि अगर शासन की एडवाइजरी का पालन नहीं किया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी व उन दुकानों को हमेशा के लिए सील कर दिया जाएगा साथ ही उन पर पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ