तीन माह पुरानी रंजिश पाल बैठे थे… मौका मिलते ही चाकू से वार की हत्या, चारों आरोपित गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट में मौत के बाद जागा प्रशासन, पुलिस अधीक्षक बोले- आगामी समय आने वाले त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त किए जाने के लिए पुलिस अब अपराधिक पृवत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। कब्जे से हत्या में उपयुक्त की गई चाकू को भी बरामद कर लिया है।

HIGHLIGHTS
- 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया खुलासा।
- मृत युवक के विरुद्ध दर्ज थे 25 से अधिक अपराध।
- टीम को दिया जाएगा पांच हजार का इनाम।
बालाघाट (Balaghat Crime)। बीती रात करीब 11.30 बजे बस स्टैंड अवंती चौक के समीप संचालित पेट्रोल पंप के कार्यालय के अंदर घुसकर चाकू से वार कर एक युवक की गई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। यहां पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में उपयुक्त की गई चाकू को भी बरामद कर लिया है।
पता चलते ही आरोपित ने किया हमला
मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित राजेश उर्फ रवि पिता माधवलाल चामलाटी 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 भटेरा चौकी को जैसे ही पता चला था कि निशांत उर्फ मोनू सोनी भटेरा रोड निवासी रात के समय अवंतची चौक के समीप संचालित पेट्रोल पंप के कार्यालय में बैठा दिखा। वैसे ही वह अपने साथ तनवीर शेख, अंकित चामलाटे एवं कुलदीप हरिनखेड़े उर्फ रजा के साथ मौके पर पहुंचा और कार्यालय का दरवाजा तोड़कर वे लोग अंदर घुस गए। यहां उन्होंने चाकू से मोनू पर जानलेवा वार किया और मौके से वे लोग फरार हो गए जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन माह पूर्व हुआ था विवाद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोनू सोनी व राजेश चामलाटी दोनों ही अलग-अलग कंपनी में बस एजेंट का काम करते है और करीब तीन माह पूर्व दोनों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही उनके बीच आपसी रंजिश बनी हुई थी।
मोने पर 25 से अधिक आपराधिक रिकार्ड
पुलिस अधीक्षक बोले- चाकूबाजी में मृत हुए मोने के उपर 25 से अधिक आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं तो वहीं राजेश के उपर भी 6 से अधिक अपराध दर्ज हैं। इसके साथ राजेश के साथियों पर भी अपराध दर्ज है। इस तरह वे लोग अपराधिक प्रवृत्ति के ही थे। शहर के मुख्य बिंदु पर हुई वारदात और जल्द इसे सुलझाने वाले कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, उपनिरीक्षक दीपसिंह परमार व उनकी पूरी टीम को वे पांच हजार का नगद इनाम भी देंगे।
अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी
आगामी समय आने वाले त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त किए जाने के लिए पुलिस अब अपराधिक पृवत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो सके।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक सतीश साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।