Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही में गति

रायगढ़। शहर के कोतरा रोड में पुलिस विभाग की कार्यवाही जोरो पर है। दुपहिया वाहनों मे एक व्यक्ति से अधिक व चार पहिया वाहनों मे दो सवारी से अधिक होने पर कार्यवाही की जा रही है वहीं वाहनों के आगे साइड के नम्बर प्लेट में नम्बर न होने पर भी कार्यवाही की जा रही है व समझाइश दी जा रही है। नम्बर प्लेट के संबंध में पुलिस विभाग व यातायात विभाग जितना गंभीर अभी है उतना ही गंभीरता व एकरूपता की कार्यवाही सभी लोगों पर पहले ही दिखाई गई होती तो नम्बर प्लेट मे लिखे जाने वाले अजीबो प्रकार के गाड़ी के नम्बर प्लेट, राजनीतिक पार्टी के नाम व पदनाम, धार्मिक आस्था से जुड़े शब्द व चिन्ह, क्षेत्रीय दबंगता को दर्शाने वाले शब्द, राम, रावण, मामा, पापा, श्याम आदि आदि शब्द नम्बर प्लेट के स्थान पर नही होता।

यह कहना भी गलत होगा कि पुलिस विभाग व यातायात विभाग को इसकी जानकारी नही है लेकिन कार्यवाही तो केवल निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार पर ही होती है अगर कार्यवाही हमेशा से एकरूपता से हुई होती तो आखिर इस तरह के वाहन कैसे घूमते शहरों में। पूर्व मे भी कुछ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही का डर राजनीतिक नेताओं व धनबल वालों को दिखाया गया है तो कई बार रईसजादों व राजनीतिक पकड़ वाले लोगों के द्वारा उस अधिकारी व कर्मचारी का विरोध करते तथा विभागीय व राजनीतिक दबाव बनाते देखा गया है। अब इस तरह नियमों की धजिजयाँ उड़ाने वाले तथा ऐसे नम्बर प्लेट के वाहन मालिकों पर कार्यवाही का न होना विभाग की उदासीनता है या पहुंच वाले लोगो का डर ?

अक्सर मुख्य मार्गों पर ऐसे वाहन मालिकों द्वारा पुलिस विभाग व यातायात विभाग के अधिकारीयों को नमस्कार, राम राम आदि सम्बोधन करते देखे जाते हैं तो कभी कभी उल्टे अधिकारी, कर्मचारी इन राजनीतिक पकड वाले नेता व धन बल वालों को हाथ जोडकर अभिवादन करते देखा जाता है। अब देखना यह है कि क्या यातायात व पुलिस विभाग कार्यवाही ऐसे पहुंच वालों पर करने की साहस दिखा पायेंगे या कार्यवाही के नाम पर निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों पर ही कार्यवाही की गाज गिरेगी।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page