यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही में गति
रायगढ़। शहर के कोतरा रोड में पुलिस विभाग की कार्यवाही जोरो पर है। दुपहिया वाहनों मे एक व्यक्ति से अधिक व चार पहिया वाहनों मे दो सवारी से अधिक होने पर कार्यवाही की जा रही है वहीं वाहनों के आगे साइड के नम्बर प्लेट में नम्बर न होने पर भी कार्यवाही की जा रही है व समझाइश दी जा रही है। नम्बर प्लेट के संबंध में पुलिस विभाग व यातायात विभाग जितना गंभीर अभी है उतना ही गंभीरता व एकरूपता की कार्यवाही सभी लोगों पर पहले ही दिखाई गई होती तो नम्बर प्लेट मे लिखे जाने वाले अजीबो प्रकार के गाड़ी के नम्बर प्लेट, राजनीतिक पार्टी के नाम व पदनाम, धार्मिक आस्था से जुड़े शब्द व चिन्ह, क्षेत्रीय दबंगता को दर्शाने वाले शब्द, राम, रावण, मामा, पापा, श्याम आदि आदि शब्द नम्बर प्लेट के स्थान पर नही होता।
यह कहना भी गलत होगा कि पुलिस विभाग व यातायात विभाग को इसकी जानकारी नही है लेकिन कार्यवाही तो केवल निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार पर ही होती है अगर कार्यवाही हमेशा से एकरूपता से हुई होती तो आखिर इस तरह के वाहन कैसे घूमते शहरों में। पूर्व मे भी कुछ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही का डर राजनीतिक नेताओं व धनबल वालों को दिखाया गया है तो कई बार रईसजादों व राजनीतिक पकड़ वाले लोगों के द्वारा उस अधिकारी व कर्मचारी का विरोध करते तथा विभागीय व राजनीतिक दबाव बनाते देखा गया है। अब इस तरह नियमों की धजिजयाँ उड़ाने वाले तथा ऐसे नम्बर प्लेट के वाहन मालिकों पर कार्यवाही का न होना विभाग की उदासीनता है या पहुंच वाले लोगो का डर ?
अक्सर मुख्य मार्गों पर ऐसे वाहन मालिकों द्वारा पुलिस विभाग व यातायात विभाग के अधिकारीयों को नमस्कार, राम राम आदि सम्बोधन करते देखे जाते हैं तो कभी कभी उल्टे अधिकारी, कर्मचारी इन राजनीतिक पकड वाले नेता व धन बल वालों को हाथ जोडकर अभिवादन करते देखा जाता है। अब देखना यह है कि क्या यातायात व पुलिस विभाग कार्यवाही ऐसे पहुंच वालों पर करने की साहस दिखा पायेंगे या कार्यवाही के नाम पर निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों पर ही कार्यवाही की गाज गिरेगी।
https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ