CG व्यापम परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन घोषित तिथियों में हुआ संसोधन, देखे जारी नई सूची!!
HCT:रायपुर। COVID19 कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 3 सप्ताह के ऊपर नेशनल लॉक डाउन के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में आवेदन न कर पाने की जानकारी प्राप्त हुई , इस परिप्रेक्ष्य में पीईटी , प्री फार्मेसी , प्री पालिटेकनिक टेस्ट ,प्री एमसीए ,प्री एग्रीकल्चर टेस्ट , प्री बीएड आदि की प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथियो एवं अंतिम तिथि में संशोधन किया गया हैं। शेष परीक्षाओ की आवेदन तिथि यथावत रहेगी।
सीजी व्यापम के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं छत्तीसगढ़ बोर्ड /केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां तथा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथियों की पूरी जानकारी परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त होने के पश्चात उपरोक्त परीक्षाओं तथा शेष परीक्षाओं के परीक्षा तिथियों की घोषणा किया जाना संभव होगा। समस्त परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथियों की जानकारी व्यापम http://vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी
तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करकेजॉइन करे हमारे ग्रुप को
https://chat.whatsapp.com/LG7AnYeyxJnCNvRAdKB1bH