मिली राहत : पंजाब के कामगारों को, पंचायत निरीक्षक, सचिव ने प्रदान किया राशन।

0
किरीट ठक्कर

गरियाबंद। फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सिर्रीकला में रुके हुये पंजाब के कामगारों को राहत मिली है। हार्वेस्टर मशीन के ये चालक-परिचालक पिछले 10 दिनों से लॉक डाउन की वजह से यहाँ रुके हुए थे, परिस्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों ने इनके रुकने की व्यवस्था एक पम्प हाउस में कर दी थी। इतना ही नही किसान सभा के सदस्यों रेखुराम साहू, सोमन यादव, नंदू ध्रुव बजरंग मानिकपुरी होरीलाल साहू आदि ने इनके लिए दस दिनों तक रहने खाने व अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था भी कर दी थी।

अभाक्राकिसभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ,उपाध्यक्ष मदन लाल साहू की पहल पर , पंचायत निरीक्षक नूतन साहू, पंचायत सचिव अशोक साहू रोजगार सहायक शिव ध्रुव तथा अन्य ग्राम वासियो की उपस्तिथि में इन्हें राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।

विदित हो की सिर्रीकला में सुखचैन सिंह, गुरमैल सिंह तथा सुरिंदर सिंह को आइसोलेट किया गया है।
हाइवे क्राइम टाइम ने इस मामले में सबसे पहले खबर का प्रसार किया, *hct जिला प्रतिनिधि ने इस मामले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम, जीडी वाहिले से भी चर्चा की थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *