Big Breaking: कांग्रेसी नेता सहित 6 अन्य पर एफ आई आर दर्ज…क्या है पूरा मामला!!
HCT:धमतरी। कांग्रेसी नेता समेत 6 पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जोकि श्रीनगर व दिल्ली घूम कर आने के बाद भी किसी प्रकार की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिये। सीएमओ ने जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के 6 लोग बीते 9 मार्च को श्रीनगर समेत दिल्ली आदि राज्य घूमने गये थे जो कि 15 तारीख को वापस भी आ गये।
चूंकि कोरोना से बचाव को लेकर एक व्यक्ति को एक जिले से दूसरे जिले जाने पर पाबंदी है, पूरा देश लॉक डाउन है और बाहर से घूम कर आने वालों के लिए निर्देश है कि वह आने के बाद अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अपने आने की जानकारी दें। इसके बाद भी आधा दर्जन लोगों ने अपनी जानकारी छुपाए रखी और किसी को कुछ भी नहीं बताया। लिहाजा सूचना के बाद सीएमओ डॉ तुर्रे की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता अर्जुन लखवानी, अशोक मुंजवानी, ईश्वर लालवानी, सुरेश आठवानी, नरेंद्र होतवानी, अशोक डोड़वानी पर धारा 188, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है।