लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ देगा मुफ्त घर पहुँच सेवा !

HCT:रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन में राज्य सरकार ध्यान रख रही है कि लोगों को आवश्यक सामान की कमी न हो। इसके लिए लोगों को निरंतर घर पहुंच सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित 500 रूपये तक का डेयरी सामान मंगाने पर मुफ्त घर पहुंच सेवा प्रदान करेगा। इसके लिए वाट्सअप नंबर 9827726833 पर सामान मंगवाया जा सकता है। डेयरी सामान के लिए रात 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर सुबह 8 से 10 बजे के बीच सामान पहुंचाया जाएगा तथा सुबह 10 बजे तक मांग प्राप्त होने पर शाम 5 से 7 बजे के बीच सामान घर पहुंचाया जाएगा।दुग्ध महासंघ 500 रूपये में 2 लीटर टोन्ड दूध, 400 ग्राम पनीर, 100 मिली लीटर घी, 4 कप छेना रबरी, 5 पैकेट छाछ, 400 ग्राम दही और 12 ग्राम के 10 पैकेट डेरी वाइटनर उपलब्ध कराएगा।

इसके साथ ही मोबाइल मिल्क पार्लर की समय सारणी भी तय कर दी गई है। सोमवाार, बुधवार और शुक्रवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक अमलीडीह, सुबह 11.30 से 12.15 तक एश्वर्या रेसीडेंसी तेलीबांधा, दोपहर 12.30 से 1.15 तक सिग्नेचर होम्स जीवन विहार काॅलोनी, दोपहर 1.30 से 2.15 तक अशोका रतन शंकर नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक सूर्या अपार्टमेण्ट कटोरा तालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी तरह मंगलवार,गुरूवार और शनिवार को राजधानी में सुबह 10.30 से 11.15 तक पार्थिवी टाटीबंध, सुबह 11.30 से 12.15 तक यूनी होम्स भाठागांव, दोपहर 12.30 से 1.15 तक आम्रपाली सोसायटी पचपेढ़ी नाका, दोपहर 1.30 से 2.15 तक पंचशील नगर, दोपहर 2.30 से 3.30 तक नूरानी चैक राजातालाब में मोबाईल मिल्क पार्लर से सामान लिया जा सकता है। रविवार को सुबह 10.30 से 11.15 तक पावर हाउस भिलाई, सुबह 11.30 से 12.15 तक नेहरू नगर काॅलोनी दुर्ग, दोपहर 12.30 से 1.15 तक मालवीय नगर चैक दुर्ग, दोपहर 1.30 से 2.15 तक महाराजा चैक दुर्ग और दोपहर 2.30 से 3.30 तक इंद्रा मार्कट दुर्ग में मोबाइल मिल्क पार्लर की सुविधा मिलेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *