छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जनता को करेंगे संबोधित, शाम 6 बजे से आएंगे फेसबुक लाइव!!

0

HCT:रायपुर।कोरोना के मद्देनजर पूरे देश सहित तमाम राज्यो में लॉक डाउन लग रखा है।तमाम आला अधिकारी सहित सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम प्रधानमंत्री रेडियो चैनल व स्थानीय तथा क्षेत्रीय टीवी चैनेलो के माध्यम से जनता को संदेश दे रहे है।

वहीँ इस कड़ी में सरगुजा महाराज व छत्तीसगढ़ राज्य शासन के स्वास्थ्य तथा पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने भी जनता से मुखातिब होने का मन बना लिया है।

जिसमे वो आज पहली बार अपने फेसबुक के ऑफिसियल पेज @tssinghdeosurguja पर आज शाम 6 बजे लाइव आकर जनता को सम्बोधित करेंगे।

https://m.facebook.com/videos/live/m/redirect/304408427198795/?_rdr

कयास लगाये जा रहे कि मंत्री टी एस सिंह देव जनता से बात करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ शांति बनाए रखने के लिए अपील करेंगे।

आपको बता दे कि मंत्री टी एस सिंह देव ने राज्य शासन के मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने 3 महीनों के मानदेय को दान कर चुके है।अब देखा जाना दिलचस्प होगा कि वह लाइव आकर जनता के समक्ष क्या विषय पर बात रखते है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *