रायगढ़ पुलिस की कार्यवाही : दो ट्रैक्टरो में भरी हजारों लीटर महुआ शराब को किया जप्त।
HCT:रायगढ़। जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोक धाम की घोषणा हुई है तब से पुलिस प्रशासन अपनी कमर कसे हुए नजर आ रही है, इसी बीच कुछ अपराधियों के हौसले भी बुलंद हुए हैं। उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची महुआ शराब की दो ट्रैक्टर जप्त की गई मिल रही जानकारी के अनुसार हजारों लीटर शराब होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। बताया जा रहा है, कि भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कीरितमाल में हजारों लीटर महुआ शराब बेचने के लिए स्टोर कर रखा हुआ था। सूचना मिलते ही भूपदेवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो ट्रैक्टर में महुआ शराब को लोड कराया जा रहा है। यह पूरी कार्रवाई एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी डीके मारकंडे, उप निरीक्षक कमल पटेल एवं टीम द्वारा की गई है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।