Chhattisgarh
Gariaband Breaking : भावसिंग साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त / प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल को।
भावसिंग साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त
गरियाबंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाव सिंग साहू को गरियाबंद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति पर नरेंद्र देवांगन, साबिर भाई, रामकुमार वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरू यादव, कृष्णकुमार शर्मा, केशु सिन्हा, हरमेश चावड़ा, ओम राठौर, श्री मति ममता राठौर, रमेश मेश्राम, सेवाराम गुप्ता, सुश्री लता यादव, महेंद्र राजपूत, श्रीमति श्रद्धा राजपूत दिलीप सिन्हा, ललिता सिन्हा, जुनैद मेमन आदि ने शुभकामनाएं संप्रेषित की है।