Gariaband Breaking : भावसिंग साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त / प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल को।

भावसिंग साहू
भावसिंग साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त
किरीट ठक्कर
गरियाबंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाव सिंग साहू को गरियाबंद जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उनकी नियुक्ति पर नरेंद्र देवांगन, साबिर भाई, रामकुमार वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरू यादव, कृष्णकुमार शर्मा, केशु सिन्हा, हरमेश चावड़ा, ओम राठौर, श्री मति ममता राठौर, रमेश मेश्राम, सेवाराम गुप्ता, सुश्री लता यादव, महेंद्र राजपूत, श्रीमति श्रद्धा राजपूत दिलीप सिन्हा, ललिता सिन्हा, जुनैद मेमन आदि ने शुभकामनाएं संप्रेषित की है।

 

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 26 अप्रैल को
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयन हेतु 26 अप्रैल 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा। विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र शाला में 08 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते है। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन का परीक्षण एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 09 अप्रैल 2020 किया जायेगा। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2020 को प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। जिले के इच्छुक विद्यार्थी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग गरियाबंद तथा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *