नये के.सी.सी. जारी करने हेतु 18 मार्च तक शिविर का आयोजन।
गरियाबंद। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित कृषकों, वन पट्टा प्राप्त कृषकों एवं धान खरीदी पंजीयन के आधार पर समिति के ऐसे कृषक सदस्य जिन्हें के.सी.सी कार्ड जारी नहीं किया गया है, उक्त समस्त कृषकों को के.सी.सी कार्ड जारी करने के लिए 12 मार्च से समितियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 मार्च तक चलेगा। शिविर का समय प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 5ः30 बजे तक निर्धारित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धवलपुर, दुल्ला, रानीपरतेवा, उरमाल तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित फिंगेश्वर, राजिम, कौंदकेरा और निष्टीगुड़ा में नये के.सी.सी जारी करने हेतु शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 14 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसुली, रसेला और अमलीपदर तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गुण्डरदेही, लोहरसी। 16 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बारूला, सिवनी, सोरिद, काण्डेकेला तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बोरसी, बासीन और झाखरपारा। 17 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित आमदी, पाटसिवनी, मैनपुर तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भसेरा, लाटापारा। 18 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पाण्डुका, चरौदा और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बेलर में नये के.सी.सी जारी करने हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि 12 मार्च 2020 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गरियाबंद, छुरा, खड़मा, शोभा, ढोर्रा तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लचकेरा, चरौदा, रक्सा, कोपरा व देवभोग में उक्त शिविर आयोजित किया जा चुका है।