ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, समस्त महाविद्यालय व विद्यालय रहेंगे 31 मार्च तक बंद..देखे आदेश पत्र।
HCT:रायपुर। करोना वायरस को लेकर सीएम भूपेश बघेल के द्वारा ली गई आपात बैठक के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों व स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
देखे आदेश पत्र:-(विद्यालयो हेतु)राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान इस अवधि में यदि कोई परीक्षाएँ चल रही हैं तो वे होती रहेंगी।उन्हें रद्द नही किया जाएगा साथ ही 10वी व 12 वी की परीक्षाओं को भी यथावत रखा गया है।
देखे आदेश पत्र:-(महाविद्यालय हेतु)
विदित हो कि भारत मे पहली करोना वायरस से होने वाले मौत की भी पुष्टि कर दी गई है जिसमें कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने मरीज में पॉजिटिव लक्षण होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी।मरीज जिसकी मृत्यु हुई 76 वर्ष का था एवम वह सऊदी अरब से तत्काल ही भारत लौटा था।