Chhattisgarh
पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के जनसंपर्क ने पकड़ा जोर।
मतदाताओं से मिलकर पक्ष अपने में वोट देने की कर रहे हैं अपील।
खरोरा(hct) तृतीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है, ग्राम के सरपंच-पंच, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत केसला के चुनाव में वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ रहे हैं युवा प्रत्याशी निलेश गोयल अपने अनोखे चुनाव प्रचार के लिए पूरे जनपद में चर्चा का विषय बने वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी निलेश गोयल ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता होगी बरबधवा तालाब का सौंदर्यीकरण। साथ ही साथ नगर पंचायत खरोरा के गंदा पानी तालाब में जाता है उसकी निकासी के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उसकी उचित निकासी की व्यवस्था करवाना।