छत्तीसगढ़ के बंटी और बबली ?
रायपुर। आज कल राजनीतिक हलकों में एक जोड़ी की बहुत चर्चा है, उन्हें लोग लोग बंटी और बबली के नाम से जानते हैं।
कभी ये जोगी के साथ तो कभी भूपेश के साथ तो कभी रमन प्रभाव दिखाते हैं, राज़ परिवार के रिश्तेदार और राज्य सभा के सांसद के भाई अक्सर टोल नाके (check post) में अपने को सांसद (Member of parliament) बोलते है लेकिन उनके कारनामे की गूंज इतनी है कि उनको टोल देना ही पढ़ता है, रोज राजनीतिक निष्ठा (political allegiance) के साथ समाजिक संस्था (social institution) भी बदलते रहते है।
अक्सर oftentimes जमीन दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली (recovery of money) करते रहते है, और ना जमीन का पता रहता है और ना ही उनका खुद का। वैसे तो पूर्व केंद्रीय मंत्री (central minister) के रिश्तेदार हैं पर सरनेम का फायदा उठाकर अक्सर अपने को उनका बेटा बताकर कई राज्यपाल और मंत्रियों (governor and ministers) से सेल्फी (selfie) ले लेते है। फेसबुक (facebook) के शौकीन इतने की कई लड़कियों की फर्जी आई डी (fake ID) बनाकर धूमते रहते है। खैर आज कल बंटी और बबली राजनीतिक वनवास के दिन काट रहें है !