रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी !

रायपुर एयरपोर्ट में एक बार फिर हुआ महिला कस्टमर के साथ बत्तमीजी।

दिल्ली की कंपनी को दिया गया था ठेका, दिल्ली की कंपनी ने रायपुर के एक निजी ट्रेवल्स के मालिक को संचालित करने के लिए दिया है ठेका।

आपको बता दे की एयरपोर्ट में कुछ अनाधिकृत ब्यक्ति जो पेशे से ड्राइवर है वो आये दिन करते है मारपीट जिनके ऊपर पहले से ही कई मामले है दर्ज जिनकी वजह से यात्रियो को परेशानी का करना पड़ रहा है सामना आप देख सकते है इस वीडियो में किस तरीके से महिला के साथ बत्तमीजी की जा रही है।

उक्ताशय को लेकर जब “हाईवे क्राइम टाईम” की ओर से थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने फोन पर बताया कि किसी के साथ अभद्रता अथवा हुज्जतबाजी करने को लेकर किसी ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाया है। परंतु प्रभारी महोदय ने इस बात की स्वीकारोक्ति अवश्य किया कि उन्हें किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि एक युवती के साथ कुछ बहस हुई है जिसकी एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी लेकर संबंधित मामले में कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *