क्या राज्य सरकार सलवा जुडूम भाग 2 शुरू करने के फिराक में हैं ? आगजनी की घटना देख यहीं लग रहा है।

छत्तीसगढ़ में एक तो राज्य सरकार एक महीने देरी से धान की खरीदी शुरू की है। जहाँ एक ओर बालोद जिला में कर्ज से डूबे किसान पुत्र अपने बच्चे का उचित इलाज नहीं कर पाने की आत्मग्लानि से मौत को गले लगा लेती है वहीं दूसरी ओर गरियाबंद जिला के झाखरपारा में एक किसान ने साल भर की मेहनत से उपजाई धान को समय पर नहीं खरीदे जाने से कर्ज वालों से त्रस्त होकर रोड में फेंके जाने के बाद, अब खबर मिली है कि बस्तर जिला में नक्सल उन्मूलन के नाम पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने एक गरीब किसान के खलियान (कोठार) में रखे धान को आग के हवाले कर दिया !
दंतेवाड़ा / रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा जिला में काँग्रेस की राज्य सरकार सलवा जुडूम भाग 2 शुरू करने के फिराक में हैं ? दिनाँक 3/12/2019 को ग्राम पंचायत बुरगुम, गायतापारा में घटित आगजनी की घटना को देखकर तो यही लग रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि, बुरगुम पुजारीपाल में लगें D.R.G. कैम्प के जवानों ने एक किसान के कोठार पर जमा किये हुए धान (खलियान) जो 6 कोठार में था, को आग के हवाले कर दिया जिसमे से दो कोठार के धान को ग्रामीण ने बचा लिया है। जानकारी के अनुसार ये एक ही किसान का बताया जा रहा है। गरीब ग्रामीण के 4 खेत मे एक आंकलन के लगभग 200 बोरी धान रहा होगा (आंकलन है, आंकड़ा नही) अमूमन इतना ही फसल होता है एक खेत मे।

ग्रामीणों की माने तो D.R.G. के जवान उस ओर से गुजरे हैं। आस-पास जूतों के निशान हैं। आज जेल बंदी रिहाई मंच संगठन की ओर से उपाध्यक्ष सोनी सोरी, सचिव सुजीत कुमार कर्मा व अन्य सदस्य घटना का जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे हुए थे। कल जिले की पूरी मीडिया घटना स्थल जाने की तैयारी में हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *