नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रूपये की ठगी। आरोपी गिरफ्तार…
गरियाबंद HCT। जिले में वर्ष 2018 -19 में पुलिस विभाग में आरक्षक पदों में भर्ती के लिए आयोजित दौड़ में प्रतियोगी भुनेश्वर प्रसाद लहरे फैल हो गया, जिसके बाद उसकी मुलाकात आरोपी कमल मरकाम से हो गई, कमल मरकाम ने खुद को पुलिस विभाग का बड़ा अधिकारी बताते हुए भुनेश्वर को झांसे में लिया और आरक्षक पद में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग करते हुए 2 लाख 90 हजार रुपये नगद व शेष रकम बैंक खाते के माध्यम से ले ली। भुनेश्वर को जब ना नौकरी मिली न रकम वापस हुई तब भुनेश्वर प्रसाद लहरे ने सिटी कोतवाली गरियबांद में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण दर्ज कराया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक गरियाबंद एम आर आहिरे द्वारा उक्त शिकायत आवेदन की जांच गंभीरता पूर्वक करते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक राजेश जगत को निर्देशित किया, जिसके बाद थाना प्रभारी गरियाबंद द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधीकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर सुक्ष्मतापूर्वक जांच की गई। शिकायत जांच में संज्ञेय अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी कमल मरकाम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फरार रहा आरोपी
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार फरार आरोपी कमल मरकाम की पता तलाश में पुलिस जुट गई, आरोपी के पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर आरोपी कमल मरकाम को महासमुंद से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक राजेश जगत, प्रधान आरक्षक मोहम्मद रब्बान खान, आरक्षक योजेश चन्द्राकर, सुशील पाठक, सुनिल नेताम, राकेश यादव, राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
पूर्व आरक्षक है आरोपी
आरोपी कमल मरकाम पूर्व में पुलिस विभाग आरक्षक रहा है जो कि जिले के ही पीपरछेड़ी थाना में पदस्थ रहा था , किन्तु थाने के मालखाने से 8 लाख रुपये की रकम की हेरा फेरी किये जाने के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है।