गरियाबंद। लम्बे समय से मरौदा, पारागाँव, छिंदौला, सढौली, बेन्दकुरा ग्राम पंचायत में आने वाले 12 ग्रामों के किसान ग्राम मरोदा में धान खरीदी केंद्र की माँग करते आ रहे थे, काफी संघर्ष के बाद, इसी सत्र 1 दिसम्बर से धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति होने से किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली।
ग्राम मरौदा में धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति होने की खबर से भूतेश्वरनाथ धाम मरौदा में एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गरियाबन्द के अध्यक्ष सेवकराम पुजारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के माँग पर सोसायटी ने प्रस्ताव बनाकर शासन को अनेकों बार दिया था जिसके बाद आज सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र किसानों के बीच हर्ष व्याप्त हुआ है। गरियाबन्द सोसायटी के वरिष्ठ संचालक मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि सोसायटी चुनाव के समय आप सबसे वादा किया गया था ग्राम मरौदा में 12 गाँव के लिये धान खरीदी केंद्र खुलवाएंगे वो अब पूरा हुआ है।
एक दिसम्बर से आप सबका उपार्जित धान मरौदा केंद्र में खरीदाे जाएगा। वरिष्ठ संचालक चन्द्रभूषण चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए इस सफलता के लिये सभी को बधाई दी। ततपश्चात खरीदी केन्द्र का स्थल निरीक्षण किया गया और पूजापाठ करके श्रीफल फोड़कर खुशी व्यक्त की गई।
इस अवसर पर सोसायटी के संचालकगण त्रिलोक सिन्हा, हेमलाल सिन्हा, राधेलाल नेताम, पुनुलाल कुटारे, हेमलाल ध्रुव, कमलाबाई नेताम, मनटोराबाई साहू, समिति प्रबन्धक सुरेन्द्र सिन्हा, हेमनाथ पुजारी, धनजंय नेताम, सेवाराम पटेल, नवल सूर्यवंशी, बाबूलाल चन्द्रवंशी, नारायण साहू, श्यामलाल श्रीमाली, नंदकुमार सिन्हा नेमीचंद सिन्हा, प्रभुलाल ध्रुव, वालेश मरकाम, नारायण ध्रुव, गणेश ध्रुव, रामप्रसाद बिसेन, बिसेलाल ध्रुव, बिहारीलाल ध्रुव, सुन्दर कमार, महेंद्रसिंह पाल सहित बड़ी संख्या में 12 ग्रामों के किसान उपस्थित थे।