रतनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : सपड़ाए अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह।
*प्रतीक सोनी।
रतनपुर (बिलासपुर)। पुलिस ने दिनांक 21 /11/ 19 की रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पर शक होने पर उसका पीछा किया। बाद मे रतनपुर से बेलगहना मार्ग पर सिल्ली मोड़ से आगे पुल के पास गाड़ी रोक कर 2 लोगों को पकड़ा; जिन्होंने अपना नाम रामदीन राठौर पिता मंचल राम राठौर उम्र 23 वर्ष; निवासी पसला थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश व दूसरे ने अपना नाम शंकर राठौर; पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 20 साल निवासी पसला थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का होना बताया। और रात्रि में रतनपुर क्षेत्र में घूम-घूम कर गाड़ियों से डीजल चोरी करना कुबूल किया।
इन दोनों के पास से दो बड़े 50 लीटर वाली जेरीकिन में करीबन 90 लीटर डीजल व तीन 3 खाली डिब्बे व डीजल निकालने वाली पाईप व एक सफेद रंग की सोल्ड बोलेरो जप्त किया है। मामले में आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।