सरायपाली पुलिस ने जप्त की 90 लीटर महुआ शराब।
सरायपाली थाना अंतर्गत अवैध रूप से परिवहन करते एक व्यक्ति से 90 लीटर शराब जप्त कर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से बाराडोली से दुलारपाली होकर अवैध शराब परिवहन कर रहा है। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुलारपाली की ओर से आ रही मोटर सायकल जो मोटर सायकल के पीछे बोरी में कुछ सामान बांधकर रखा था उससे रोककर पुछताछ किया। जिस पर उसने अपना नाम शिव प्रसाद ऊर्फ टिल्लू सारथी उम्र 35 वर्ष ग्राम बाराडोली का होना बताया, तथा मोटर सायकल के पीछे बांधकर बोरी में रखे सामान के बारे मे पुछताछ करने पर 80 लीटर महुआ शराब एवं वाहन के डिक्की में एक सफेद जरिकेन में 10 लीटर महुआ शराब कुल 90 लीटर महुआ शराब कीमती 9000 रूपये इसके साथ परिवहन में उपयोग किया गया मोटरसायकल कीमत तीस हजार रूपये पुलिस ने जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
Like!! Thank you for publishing this awesome article.
Elegant. Highly recommended.Prompt Service, received it in a matter of few days.