ChhattisgarhCrime
दोस्त ने किया दोस्ती को शर्मसार।
*मृण्मय बरोई
जगदलपुर। मेट्रो सिटी की अपसंस्कृति “वाईफ स्वेपिंग, जिगोलो, स्पा सेंटर्स में मसाज के बहाने जिस्म फरोशी का धंधा, बलात्कार और तमाम तरह के अपराध” अब राजधानी रायपुर से होकर शनै: शनै: बस्तर की वादियों में अपना पैर पसारने लगा है। कुछ इन्हीं तरह के अपराधों में से एक धिनौनी और मानवता को शर्मसार कर देने वाली करतूत बस्तर के जगदलपुर से प्रकाश में आया है।
दरअसल मामला यूं है कि एक शख्श ने अपने ही दोस्त की बीवी को घर में बुलाकर उसके साथ घिनौना कृत्य कर दिया।
