Chhattisgarh
डॉक्टरों की हड़ताल का निकला सफल परिणाम।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब मेडिकल पीजी स्कॉलरशिप में 26 प्रतिशत इजाफा
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं की शिष्यवृत्ति बढ़ा दी गई है। पीजी को 10 हजार रुपए और इंटर्न को 2 हजार रुपए अधिक राशि मिलेगी। पिछले दिनों इसी मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने आखिरकार रंग लाई है, स्कॉलरशिप बढ़ाने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके मोटवानी के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है।