ChhattisgarhHarassment
पर्दे के पीछे की गरमाती राजनीति…!
मामला : उत्तर बस्तर कांकेर के एक गैर शासकीय समारोह गढ़िया महोत्सव का।
महोत्सव में शामिल होने आए मुख्यमत्री भूपेश बघेल और वीआईपी के लिए बने ग्रीन रूम का पर्दा गंदा होने पर किसी राजेश तिवारी के हस्तक्षेप ने कलेक्टर के.एल.चौहान को इतना क्षुब्ध कर दिया कि उन्होंने थाना प्रभारी को मौखिक आदेश देते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता डी.राम को उन्होंने थाना प्रभारी को मौखिक आदेश देते हुए थाने में बैठवा दिया। आरोप है कि कलेक्टर ने अभियंता को गंदी गालियां भी दीं। मामले ने तूल पकड़ा और समय बिताते देर नहीं हुआ दूसरी ओर कर्मचारी-अधिकारी संगठन ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी ने आगामी 3 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने की चेतावनी दी है।