Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

पत्रकारों को अपमानित करने वाले पर कार्यवाही हेतु,थानेदार को आवेदन!!

रायगढ़ (hct)। तमनार 21.09.2019 तमनार विकास खण्ड के पत्रकारों को जनपद परिसर तमनार में 20 सितम्बर सभा के दौरान मेहनतकश मजदूर किसान एकता समिति के हरिहर पटेल ने पत्रकारों के ऊपर लांछन लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को स्थानीय प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, वेब पोर्टल के दर्जनों पत्रकार द्वारा आवेदन दिया गया।
पत्रकारों को आपत्तिजनक शब्द बोलने के संबंध में थाना प्रभारी तमनार को आवेदन दिया गया है। दिनांक 20 सितम्बर 2019 को जनपद परिसर तमनार में मेहनतकश मजदूर किसान एकता समिति के हरिहर पटेल ने सभा में पत्रकारों के ऊपर लांछन लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसे हम सभी पत्रकार साथियों को गहरा ठेस पहुंचा है। तत्काल आपात्तिजनक शब्दों को वापस लेने एवं सार्वजनिक रूप से माफी मांगने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। आवेदन पर गंभीर रूप से विचार करते हुए यथोचित कार्रवाई करने आवेदन दिया गया है।
ज्ञात हो कि 20 सितम्बर को मेहनतकश मजदूर किसान एकता समिति की रैली सभा को कवरेज करने।
पत्रकारो द्वारा जनपद परिसर में उपस्थित हुए थे, हरिहर पटेल ने सभा को सम्बोधन के दौरान कहा कि शासन-प्रशासन; स्थानीय नेता कंपनी से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करते है। पत्रकारों द्वारा हमारा समाचार प्रकाशित प्रसारित न करने का लांछन लगाते हुए आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया गया। जिसे तत्काल समिति के अन्य सदस्यों को अवगत कराया गया। सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर कवरेज का बहिष्कार करते आपात्तिजनक शब्दो वापस लेने एवं मांफी मांगने पर अड़े रहे। आज सभी ने बैठक कर मौन रहकर हाथों में तख्ती लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ पत्रकारों को आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने वाले मांफी मांगने व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी तमनार को आवेदन दिया गया।
विकास खण्ड तमनार के पत्रकार विनायक पटनायक, दुलेन्द्र कुमार पटेल, चंद्रशेखर (अजय दास) वैष्णव, प्रताप नारायण बेहरा, राजेश गुप्ता,  वीरेंद्र साहू, वीरेंद्र दास वैष्णव, अश्वनी मालाकार, सरोज श्रीवास, उमेश श्रीवास, मोती लाल चौधरी,  ओंकारेश्वर दास अन्य प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, वेब पोर्टल के पत्रकारों की शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page