प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़, जागरूकता के लिए सायकल रैली आयोजित।
गरियाबंद। प्लास्टिक फ्री छत्तीसगढ़ हेतु नगर में 21 सितम्बर शनिवार सायकल रैली आयोजित की जाएगी इस संबंध में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे आर चौरसिया ने नगर पालिका परिषद में नगर के प्रबुद्ध नागरिको शैक्षणिक संस्था प्रमुखों, समाज सेवियो अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली तथा सायकल रैली के लिए रुट चार्ट प्लान किया, उन्होंने शैक्षणिक संस्था प्रमुखों से कहा की स्कूली छात्र व शिक्षकीय कार्यो में लगे शिक्षक इसमे भाग नही लेंगे, इसमे बड़ी संख्या में नगर वासियो, समाज सेवी संस्था से जुड़े लोगों के अतिरिक्त व्यवसाइयों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करने के विषय पर लोगो को जागरूक करने, बैठक में लंबी चर्चा की गई।
एसडीएम चौरसिया ने सर्व प्रथम समझाइश से फिर चेतावनी और अंत में कार्यवाही के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग बंद किये जाने की बात कही है। शनिवार 21 सितम्बर सुबह 7 बजे सायकल रैली का प्रारम्भ संयुक्त जिला कार्यालय भवन से किया जाएगा, विभिन्न वार्डो में भ्रमण के पश्चात रैली का समापन जिला अस्पताल में होगा, इसके बाद स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम भी रखा गया है।
नगर पालिका परिषद में बैठक के दौरान एसडीएम जे आर चौरसिया, पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू जिला शिक्षा अधिकारी एस एल ओगरे सीएमओ राजेश्वरी पटेल तहसीलदार राकेश साहू टीआई राजेश जगत, जनपद सी ई ओ एच आर सिदार नायाब तहसीलदार समीर शर्मा खेल अधिकारी दीनू पटेल, श्रीमती वंदना पांडेय पालिका उपाध्यक्ष मुकेश दासवानी पार्षद आशिफ मेमन, व्यवसायी नंदरेश गुप्ता किरीट ठक्कर जय प्रकाश पात्र आदि उपस्थित थे।
डॉ मेमन की प्रथम पुण्यतिथि नागरिको ने दी श्रद्धांजलि
डॉ मेमन की प्रथम पूण्य तिथि पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में तिरंगा चौक पर शाम के वक्त एकत्रित हुये लोगो ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा , वरिष्ठ नागरिक कृष्णकुमार शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक नगर के लोगों को सर्व शुलभ चिकित्सकीय सेवा देने वाले डॉ रज्जाक मेमन नगर के हर परिवार के सदस्य की तरह माने जाते थे। नगर के नागरिक हितों के लिए सदैव सक्रिय रहने वाले डॉ मेमन सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी प्रतिष्ठित थे।
तिरंगा चौक पर डॉ मेमन को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र देवांगन मुरलीधर सिन्हा साबिर वकील रज्जुभाई मेमन कृष्ण कुमार शर्मा बीरू यादव केशु सिन्हा सन्नी मेमन किरीट ठक्कर संदीप सरकार मुकेश दासवानी परस देवांगन बाबा सोनी मुकेश पांडे दिशांत ठक्कर शुभम भोंसले आदि उपस्थित रहे।