उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लड़की का बुलेट चलाना दबंगों को रास नहीं आया दरअसल, एक पिता ने अपनी बेटी को बुलेट चलाने को दी, जिसके बाद दबंगों ने युवती को बुलेट चलाने से मना किया और उसके पिता को समझाने की कोशिश भी की। जब वह नहीं मानी तो उसके पिता के साथ मारपीट कर उसके ऊपर फायरिंग कर दी।
यूपी (hct)। मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खटना गांव का है। गांव के निवासी सुनील कुमार पेशे से किसान है। उनकी चार बेटियां और दो बेटे है। छोटी बेटी दादरी के एक कॉलेज में पढ़ती है। पढ़ाई के लिए वह बस से दादरी जाती थी। पिता की लाडली बेटी ने बस से कॉलेज जाने में परेशानी होने की बात कही। फिर पिता ने उसे नई बुलेट दिला दी।
लडक़ी के पिता की मानें तो 31 अगस्त को वह बुलेट पर दूध खरीदने के लिए बाजार गई थी।
