Chhattisgarh
कांग्रेस की पांचवी सूची हुई जारी, जानिए किस 19 प्रत्याशियों के नाम हुऐ फाइनल!!
रायपुर। विधानसभा चुनाव की कशमकश बनी हुई है। जहाँ प्रत्येक पार्टी ने अपने अपने प्रत्याशी व वोट बैंक को साधना चालू कर दिया है। वही कुछ पार्टियों ने कमरकस ली है,और पूर्व में ही टिकट जारी कर दी है।
इसी तत्वाधान में कांग्रेस ने अपनी पाँचवी लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 19 प्रत्याशियों के नाम सम्मिलित है।वही रायगढ़ से प्रकाश नायक का नाम फाइनल हो गया है।
अभी तक कुल 72 सीटों पर छत्तीशगढ़ के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
देखिये पाँचवी सूची–