मैं सहायक शिक्षक मैं ही सरपंच प्रतिनिधि…
आचार सहिंता का उल्लंघन, एक वर्षीय वेतन वृद्धि रोकी गई।
गरियाबंद। शासकीय प्राथमिक शाला मरदाकला विकासखंड गरियाबंद के सहायक शिक्षक (एलबी) श्रवण ठाकुर, आचार सहिंता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं, फलस्वरूप उनकी एक वर्षीय वेतन वृद्धि रोकी गई है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान बिन्द्रानवागढ़ निवासी नंदकिशोर ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष जनता कांग्रेस (जे) ने प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक के विरुद्ध चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी धनेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने की शिकायत की थी, शिकायत जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्रवण ठाकुर के द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करना पाया गया, जिसकी वजह से उनकी एक वर्षीय वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव रोकने की कार्यवाही की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जून माह में जारी आदेश के अनुसार संबंधित शिक्षक का एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुए, उनकी मूल सेवा पुस्तिका में इंद्राज किया गया है।
ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व सरपंच पति नंदकिशोर, वर्तमान सरपंच पति श्रवण ठाकुर पर कई और गंभीर आरोप लगते रहे हैं, नंदकिशोर ने कलेक्टर के समक्ष, श्रवण ठाकुर के विरुद्ध एक अन्य लिखित आरोप लगाते हुए कहा है की इस शिक्षा कर्मी ने चौकी प्रभारी, थाना मैनपुर को लिखित में दिया है की ” मैं सहायक शिक्षक एल बी और मैं ही सरपंच प्रतिनिधि हूँ। उपरोक्त शिक्षक सरकारी समय का दुरुपयोग करते हुए प्रतिदिन जिला मुख्यालय के शासकीय कार्यालयों में घूमता रहता है।
नंदकिशोर के अनुसार वर्तमान सरपंच द्वारा एस बी एम की राशि 9,48,000 रुपये का आहरण कर गबन कर लिया है। इसकी भी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से की गई है।