ChhattisgarhCorruption
एक ही आवास को पिता-पुत्र का आवास बताकर आवास मित्र और आवास समन्वयक ने किया गफलतबाजी
केंद्र सरकार की निर्देशो का नही हो रहा है पालन !
*दिनेश जोल्हे
Welcome to CRIME TIME .... News That Value...
*दिनेश जोल्हे
अभी का ताजा मामला जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बटाउपाली ब के आश्रित ग्राम टांगर में पहला हितग्राही बुद्धूराम बरिहा के नाम पर सत्र 2016-17 में पीएम आवास स्वीकृति हुई जिसका आवास आईडी नम्बर सी.एच.1211049 और दूसरा हितग्राही धनाऊ बरिहा के नाम पर सत्र 2017-18 में पीएम आवास स्वीकृत हुआ जिसका आवास आईडी नम्बर सी.एच.1376911 था दोनों पिता-पुत्र है दोनों का आवास एक ही स्थान पर बनाया गया है जबकि बुद्धूराम बरिहा का आवास 2016-17 में बनना था। स्वीकृति तो जिस सत्र में हुआ उसी समय बनना रहता है नही तो जनपद से बार बार सूचना दिया जाता है। बनाने के लिए क्योंकि टारगेट के आधार पर बनना रहता है। गौरतलब हो कि बुद्धूराम बरिहा का मृत्यु बिना आवास जिओ टेकिंग हुए ही हो चुका था जबकि उनके आवास तो पहले बनना था और उनका पुत्र धनाऊ बरिहा का आवास तो उनके पिता के 1 साल बाद बनना था लेकिन दोनों का आवास एक साथ एक ही घर पर गलत तरीके से पास कर शासन की आये प्रोत्साहन राशि का दुरूपयोग किया गया है।
जिले से दिया गया मॉडल निर्देशो का सारंगढ जनपद पंचायत में हो रही है अव्हेलना
“हम लोगो को बाहर का फोटो से जिओ टैकिंग करना होता है अंदर की छबाई, ढलाई की जरूरत नही पड़ता इसलिए पूरा क़िस्त जारी करवाया गया है आपको पूरे सारंगढ जनपद में बहुत सारे ऐसे आवास मिल जाएगा जिस पर ऐसे मकान तैयार हो चुके है। ”You cannot copy content of this page