एक आईएएस, विधायक प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी की जनसभा में अमर्यादित बोल !
ये हैं ओमप्रकाश चौधरी।
भाजपाई आईएएस ओमप्रकाश चौधरी, प्रदेश भाजपा के नवोदित खरसिया से विधायक प्रत्याशी जिसने कलेक्टरी से इस्तीफा देकर नेतागिरी की राह पकड़ ली।
कहते हैं :- “जो मेरा साथ देगा मैं उसका साथ दूंगा, और जो मेरा साथ नही देगा उसपर कहर बनकर टूटूंगा…!
देखिए वीडियो।
खरसिया विधानसभा के तपरदा में एक चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी; अपने मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे, अमूमन शौम्य दिखने वाले और आइएएस की डिग्रीधारी इस मानुष की शारीरिक भाषा से यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि कितना दम्भी है।
अभी जीते भी नही है; पर इनकी गुंडई देखिए। इन्होंने खरसिया ब्लॉक के कई सरपंचों को बुला-बुलाकर धमकी दिया है कि, जीतूंगा तो भी और हारूँगा तो भी एक-एक को निपटाऊंगा। इन्होंने कहा है कि पंचायतों का फ़ाइल खोलवाकर सीधा 420 लगवाकर जेल भेजूंगा।
अब जनता ही इन जैसे असमाजिक तत्वों को राजनीति का सबक सिखा सकती है।