गरियाबंद। नगर में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज अपरान्ह कक्षा सातवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम प्रियंका नागेश पिता पुरुषोत्तम बताया जा रहा है। छात्रा प्रियंका छुरा ब्लाक के विजयपुर की रहने वाली है।
बताया जा रहा है की छात्रा आज ही अपने घर से छात्रावास पहुंची थी , जिसे स्कुल ड्रेस में कक्षा में आने कहा गया, जिस पर वह छात्रावास की उपरी मंजिल पर कपडे बदलने गई और अपने पलंग के उपर बाल्टी रखकर पंखे से लटक गई।
सुचना पर कलेक्टर श्याम धावडे , पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर, एसडीएम बी आर साहु ,टी आई राजेश जगत सहित जिला शिक्षा अधिकारी एस एल ओगरे भी मौके पर पहुंच गये हैं।
पुलिस फिलहाल पंचे नामे की कार्रवाई कर रही है ! छात्रा के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है ! फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है।