बालोद। जिला मुख्यालय गजपारा के दशोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में ओम नमः शिवाय मंत्र लेखन के 7 वर्ष पूर्ण होने व् आठवे अभिषेक के लिए केवल पांच माह में एक करोड़ पूर्ण होने एव रथयात्रा के पावन अवसर पर 4 जुलाई गुरुवार को शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया हैं।
दशोदी तलाब में स्थित जलेश्वर महादेव समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई गुरुवार को सातवे वर्ष पूर्ण होने के साथ ही स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सध्या 7 बजे महाआरती होगी। 4 जुलाई 2012 में ओम नमः शिवाय मत्र लेखन प्रारभ हुआ था। कुछ श्रद्धालुओ के माध्यम से शरू किए हुए मंत्र लेखन कार्य अब तक अनवरत जारी हैं।
एक ही दिन में 350 भक्त मत्र लेखन कक्ष में पहुचकर ओम नमः शिवाय मत्र लिख रहे हैं। समस्त शिव भक्तो का संकल्प श्री जलेश्वर महादेव समिति, प्रेरणा प्रभु कृपा एव प्रयास माँ जी फाउंडेशन के दशोंदी तलाब परिसर में ओम नमः शिवाय लेखन की सुखद 4 जुलाई 2012 को शुरू हुई थी।
तब मत्र लेखन का छोटा सा लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वर्ष भर में एक एक करोड़ मत्र की कल्पना किए थे लेकिन भक्तो के अपार श्रद्धा व् उमंग के चलते लक्ष्य छोटा पढ़ गया। महिला व पुरषो के लिए दो अलग अलग शब्द नही अनुभव कक्ष बनाया गया हैं।
जहाँ पर महिला, पुरुष व् छोटे छोटे बच्चे कतार बध्द टेबल में बैठकर केवल एक ही नाम ओम नमः शिवाय लेखन में लीन हैं। भक्तो द्वारा हर दीन एक लाख मत्र लिखे जा रहे हैं। इन सात साल में भक्तो द्वारा 27 करोड़ 07 लाख 9 हजार 903 मत्र लिखे जा चुके हैं। जिसमे आठवे अभिषेक के लिए एक करोड़ से अधिक मत्र लेखन हो चूका हैं। जलेश्वर महादेव के प्रमुख यज्ञदत्त शर्मा ने नगर सहित ग्रामीण अंचलो के शिव भक्तो से महाआरती में अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होने की अपील की हैं।