बिंन्द्रानवागढ से रामरतन मॉझी तथा चन्द्रपुर से श्रीमति सुमन नोबल वर्मा ने किया एनसीपी प्रवेश।
रायपुर। नामांकन की आखिरी तारीख आते-आते राजनैतिक दलों के समीकरण लगातार बन और बिगड रहे हैं, इधर भाजपा और कांग्रेस से रुठे दावेदारों के लिए एनसीपी ने अपने दरवाजे खोल दिये है।
इसी कडी में छत्तीसगढ़ की चन्द्रपुर विधानसभा से पुर्व विधायक नोबल वर्मा की पत्नि सुमन वर्मा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है।
बिंन्द्रानवागढ से भाजपा के बागी प्रत्याशी रामरतन मॉझी ने भी एनसीपी की सदस्यता ले ली है। विधानसभा चुनाव में दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी की दावेदारी की है।
विदित हो की रामरतन मॉझी 2003 में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड चुके है; इस बार फिर उन्होने राकांपा का हाथ थाम लिया है। इसी तरह श्रीमती सुमनवर्मा के पति नोबलवर्मा भी 2003 में एनसीपी से चन्द्रपुर विधायक चुने गये थे।
*किरीट ठक्कर।