ChhattisgarhCrime
गरियाबंद : पांच वर्षीय बच्ची लापता , पुलिस टीम खोज में जुटी।
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190227-WA0150-100x150.jpg)
गरियाबंद। नगर से लगे दर्रापारा से पांच वर्षीय बालिका रविवार दोपहर से लापता है ! बच्ची के परिजन सहित नागरिक बच्ची की कुशलता को लेकर आंशकिंत है। ईधर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो चुकी है, और तत्परता से बच्ची की खोज में जुटी है।![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190610-WA0124-210x280.jpg)
दर्रापारा को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
जानकारी की अनुसार बच्ची की खोजबीन के लिए डाग स्क्वाड की मदद ली जा रही है, रात से नगर के आवागमन के रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, इसके अतिरिक्त रायपुर से विशेष अन्वेषण टीम भी मौके पर आ चुकी है।
आई जी, कलेक्टर, एस पी, भी मौके पर पहुंचे
पांच वर्षीय बालिका धनमति के पिता लखन ध्रुव से मिलने सुबह कलेक्टर श्याम धावडे भी पहुंचे थे, उन्होने बच्ची के माता पिता को सांत्वना दी है, आई जी आनंद छाबडा, एस पी एम आर आहिरे भी मौके पर पहुंच पुलिस टीम को निर्देश देते रहे। इसके अतिरिक्त एडीशनल एस पी सुखनंदन सिंह राठौर, टी आई राजेश जगत, रक्षित निरीक्षक उमेश राय सहित बडी संख्या में पुलिस टीम जांच में लगी हुई है।
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190610-WA0125-300x225.jpg)