ChhattisgarhPolitics
ज़ुल्म के साए में लब खोलेगा कौन, सब चुप रहें तो फिर बोलेगा कौन ?
रायपुर (hct)। छत्तीसगढ़ सियासत में इन दिनों महाधिवक्ता कनक तिवारी को हटाए जाने को लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। यह कोई पहला मौका नहीं जब कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने ऐसा कदम उठाया हो जिसका कि कहीं कोई आलोचना नहीं हुई हो। इसके पहले भी सत्ता मिलते ही भूपेश बघेल ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी को जो जनरल डायर की भांति बस्तर के सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों को नक्सली करार देकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके इस कृत्य से प्रदेश सहित देश और यहां तक की विदेश में भी भारत की छवि धूमिल हुई तथा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा जिसके चलते छत्तीसगढ़ की निवर्तमान भाजपा सरकार को उक्त पुलिस अधिकारी को उसके सारे अधिकार से मुक्त करते हुए उसे लूप-लाइन में डालना पड़ा, उसी क्रूर, आताताई पुलिस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी को भूपेश बघेल ने ईओडब्ल्यू के सुप्रीमो बनाकर बस्तर सहित उन तमाम समाजसेवकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सकते में दाल दिया था ! जिसे हटाए जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला को अपने साथी पत्रकारों के साथ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा।
तब भी भूपेश सरकार की काफी फजीहत हुई और जिल्लत महसूस करते उनके सिपहसलारों को धरना स्थल तक घंटों मानमनौव्वल के दौर पश्चात श्री शुक्ला जी का अनशन समाप्त करा दिया गया। काश, कि कमल शुक्ला जी का अनशन अगर एक दिन और चलता तो सरकार के लिए हाई कमान की तरफ से कोई कड़ा कदम उठाया जा सकता था जिसकी भनक इन्हें हो चुकी थी।
अब पुनः एक बार फिर आधी रात की भूपेश सरकार के नींद में लिए निर्णय ने उसे विवादों में घेर लिया है।
मामला है छत्तीसगढ़ के संवैधानिक पद पर पदस्थ महाधिवक्ता माननीय कनक तिवारी को उनके बिना इस्तीफा दिए उनको पद से हटाकर जातिवाद से ग्रसित सतीश चंद्र वर्मा को नियम विरुद्ध महाधिवक्ता घोषित कर दिए जाने का।