ठगी के आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में की आत्महत्या ! प्रभारी सहित चार कर्मी निलंबित।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। मामला जिले के पांडुका थाने का है, जहां ठगी के आरोप में गिरफ्तार, अयोध्या नगर चंगोराभाटा रायपुर निवासी सुनीस श्रीवास पिता कमल नारायण श्रीवास ने थाना परिसर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिला अंतर्गत पुलिस कस्टडी में आरोपी द्वारा आत्महत्या करने का ये दुसरा मामला है, इससे पहले गत वर्ष छुरा थाने में भी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पांडुका थाने में मंगलवार सुबह हुयी ये घटना पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की दूसरी घटना है।
मृतक आरोपी सुनील श्रीवास।
सोमवार थाना प्रभारी पांडुका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चंगोराभाटा रायपुर निवासी सुनील श्रीवास के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76/19 धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, गंभीर अपराध की सूचना से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाकर, उनके मार्ग दर्शन में टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील श्रीवास उम्र 30 वर्ष, जो की जायका आटोमोबाईल्स अभनपुर में सेल्समैन था; के विरुद्ध ग्राम लोहरसी थाना पांडुका निवासी सेवक राम साहु पिता बुद्धुराम साहु ने शिकायत दर्ज करायी थी कि सुनील श्रीवास ने नया वाहन बिना फायनैंन्स दिलाने के नाम पर 6 लाख 37 हजार रुपये ले लिये और उसे शो रुम में जमा नही किया और पुराने वाहन के फायनैंन्स किये रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कराकर जमा नही किया। प्रार्थी सेवकराम के पास बकाया राशि के लिए जब कंपनी की ओर से तकाजा आना शुरु हुआ तब प्रार्थी को ठगे जाने की जानकारी हुई। 
आज आरोपी सुनील श्रीवास को न्यायालय में पेश किया जाना था, किन्तु उससे पहले ही आरोपी ने शौच जाने के बहाने बाथरुम में जाकर फांसी लगा ली।इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी पांडुका, वेदमति दरियों सहित चार अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किये जाने की जानकारी मिल रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *