ग्राम जुनवानी में चलित थाना का आयोजन

चक्रधरनगर पुलिस का प्रेरक आयोजन, ग्रामीणों को विशेषकर सायबर क्राइम, आन लाइन ठगी के लिए जागरूक किया गया
*नीतिन सिन्हा।
रायगढ़। दिनांक 05.05.2019 को थाना चक्रधरनगर के ग्राम जुनवानी में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन कर लोगो को साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड के संबंध में जानकारी दिया गया तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देने एवम किसी भी समय निःसंकोच थाना स्टाफ एवम प्रभारी से संपर्क कर सकने की समझाइश दी गई है।
गांव में शराब बनाने वालों को मना किया गया ह है तथा बात नही मानने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है। चक्रधरनगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा आयोजित चलित थाना हमर गांव हमर पुलिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए एस आई शशि देव भोई, कॉन्स्टेबल सुशील यादव व ग्राम जुनवानी के गणमान्य नागरिक जिनमें बाबुलाल दर्शन, मिनिकेतन मालाकार, रामेश्वर चौहान,माधव मालाकार व बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *