साइबर प्रहरी जागरूकता और नवदुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर कवंर चौंकी में शांति बैठक हुआ सम्पन्न।
कंवर चौकी में शांति बैठक सम्पन्न, प्रभारी लता तिवारी ने समितियों और ग्राम प्रमुखों को दिए कड़े निर्देश

त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है। छत्तीसगढ़, जिसे विविध परंपराओं और त्योहारों की धरती कहा जाता है, जल्द ही नवदुर्गा अष्टमी की तैयारियों में डूबेगा। ऐसे समय में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी सिलसिले में जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में शांति बैठकों का आयोजन हो रहा है, ताकि हर आयोजन सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।
कंवर चौकी में हुई विशेष बैठक
गुरूर (बालोद) hct : जिले की कंवर चौकी प्रभारी लता तिवारी ने अपने क्षेत्र के ग्राम प्रमुखों और समिति प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में केवल मूर्ति स्थापना और दुर्गा उत्सव की चर्चा ही नहीं हुई, बल्कि बढ़ते साइबर अपराध और नशे की प्रवृत्ति को लेकर भी गंभीर बातचीत हुई।
साइबर अपराध पर सतर्कता
बैठक के दौरान चौकी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि आज के समय में साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और फर्जी कॉल जैसी वारदातें आम हो गई हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक रहें और ग्रामीणों को भी सतर्क करें, ताकि किसी को डिजिटल ठगी का शिकार न होना पड़े।
समितियों के लिए कड़े निर्देश
नवदुर्गा उत्सव की समितियों को लता तिवारी ने यह हिदायत दी कि हर समिति में एक स्वयंसेवक (वालंटियर) तैनात किया जाए। यह वालंटियर आयोजन स्थल पर हर गतिविधि पर नजर रखेगा और पुलिस के साथ लगातार समन्वय में रहेगा। उनका कहना था कि छोटी सी चूक बड़े विवाद का रूप ले सकती है, इसलिए एहतियात जरूरी है।
नशे और विवादों पर लगाम
त्योहारों के समय अक्सर नशे के कारण विवाद और अपराध बढ़ जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए चौकी प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह का झगड़ा, विवाद या गड़बड़ी दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए। समय रहते कार्रवाई से अनचाहे घटनाक्रम रोके जा सकते हैं।
शांति का संदेश
बैठक का मुख्य संदेश यही रहा कि त्योहार आनंद और सौहार्द का प्रतीक है। इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चौकी प्रभारी लता तिवारी ने यह भरोसा भी दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर पल जनता के साथ है और सभी त्योहारों को शांति और उमंग से मनाने की पूरी तैयारी की गई है।

