सातवीं पास सदस्य ग्रेजुएट लोगों से करते थे ठगी
दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फिल्म देखकर ठगी की योजना बनाई थी और गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर वारदातों को अंजाम देते थे। अब तक 20 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। तीनों आरोपित दिल्ली में ऑटो चलाने का काम करते हैं।

- टेंपो संचालक हैं तीनों आरोपित, दो आरोपित बिहार के
- ठगों का गैंग 20 से अधिक घटनाओं को दे चुका अंजाम
शामली। रुपये दोगुना करने का झांसा और एटीएम बदलकर ठगी करने के जिन तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनमें से एक आठवीं और दो सातवीं पास हैं। तीनों ही दिल्ली में टेंपो चलाते हैं। गिरोह ने फिल्म देखकर दिल्ली और वेस्ट यूपी में ठगी की योजना तैयार की थी।
आरोपित जब भी ठगी करने के लिए निकलते थे, तो गाड़ी की नंबर प्लेट बदल दिया करते थे। यही कारण है कि मुख्य आरोपित अभी तक सिर्फ एक बार ही जेल गया है। बाबरी के गांव हिरणवाड़ा निवासी प्रवीण उर्फ अनिल लंगड़ा ने 24 साल पहले 16 साल की उम्र में ही हरीश बिहारी के साथ मिलकर ठगी का खेल शुरू किया था। शुरुआती दौर में आरोपित सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत आदि जिलों में ठगी किया करता था, लेकिन अधिक घटनाएं करने के बाद वह दिल्ली फरार हो गए थे।