गुरुर में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुआ अहम मंथन
आदिवासी संस्कृति, परंपरा और अधिकारों की रक्षा हेतु गोड़वाना भवन, गुरुर में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस; भूमि पूजन से लेकर शोभा यात्रा और मंचीय कार्यक्रम तक होंगे आयोजन।

9 अगस्त को गोड़वाना भवन में होगा भव्य आयोजन
गुरुर (बालोद) hct : विश्व आदिवासी दिवस 2025 को गरिमामय स्वरूप देने के लिए आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति तहसील गुरुर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गोड़वाना भवन परिसर में किया गया। बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिसमें आगामी 9 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘विश्व आदिवासी दिवस एवं भूमिपूजन समारोह’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे बूढ़ादेव सेवा अर्चना से होगी, इसके पश्चात सुबह 10:00 बजे गोड़वाना भवन से विशाल रैली निकाली जाएगी, जो पारंपरिक वाद्ययंत्रों, पारंपरिक पोशाकों और आदिवासी झांकियों से सुसज्जित होगी। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से भूमिपूजन एवं मुख्य मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि व मंचीय व्यवस्था :
- मुख्य अतिथि: मान. नीलकंठ टेकाम (विधायक केसकाल, पूर्व आई ए एस )
- अध्यक्षता: श्रीमती उत्तरा मरकाम जी (अध्यक्ष, आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति तह. गुरुर)
- अति विशिष्ट अतिथि: मान. प्रदीप साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत, गुरुर )
विशेष आमंत्रित अतिथि :
इस अवसर पर कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता एवं बुद्धिजीवी अतिथि विशेष रूप से आमंत्रित हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
-
श्री दुर्गेश नागवंशी, श्री भोजराज बघेल, श्री श्रीधर सलाम, श्री रमेश नेताम, श्रीमती अंजलि मरकाम आदि।
आयोजन तिथि और स्थान :
- तारीख: 09 अगस्त 2025, शनिवार
- स्थान: गोड़वाना भवन प्रांगण, गुरुर, जिला बालोद (छत्तीसगढ़)
- समय: प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ
कार्यक्रम की थीम :
इस आयोजन का मूल उद्देश्य आदिवासी समुदाय की पहचान, उनकी परंपराओं और संवैधानिक अधिकारों की पुनः पुष्टि करना है। वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस, दुनिया भर के मूलनिवासी समुदायों को सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक गरिमा दिलाने का प्रतीक है।
आयोजकों ने अपील की है कि क्षेत्र के हर गांव से लोग पारंपरिक पोशाक में आकर इस कार्यक्रम में शामिल हों और सामूहिक रूप से एकजुटता का परिचय दें।
संचालन और संयोजन :
कार्यक्रम का संचालन शिवकुटी (गोड़वाना पाटी) द्वारा किया जाएगा। वहीं संयोजन में उत्तर मरकाम, रामजी कुंभकार, एच.बी. कुंभकार, अरुण नेताम, रूपेश नेताम, मनोज नेताम सहित अनेक पदाधिकारी व युवा प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका में हैं।

