लोकतंत्र के महायज्ञ में छल-प्रपंच की पूर्णाहुति। देखिए वीडियो…

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायगढ़ के युवा व बुजुर्गों ने किया वोट, साथ ही बीजेपी पार्षद का फर्जीवाड़ा…!

*विनीत शर्मा
रायगढ़ (hct)। मंगलवार को जहां रायगढ़ जिले के हर बूथ में सुबह से मतदातायो की रौनक बनी हुई थी। वही बूढ़े हो या जवान हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर रह थे। इस तरह छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव फेज 3 की प्रक्रिया में अपना योगदान कर रहे थे। भरी धूप में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल कर वोट डालने के लिए अपने बूथों पर पहुँच रहे है।हालांकि पिछले बार की तुलना में लगभग 3 फीसद कम मतदान पाया गया। रायगढ़ लोकसभा में कुल मतदाता संख्या 1731655 में से 73.56% मतदान हुआ। जिसमें विधानसभावार जशपुर 221979-69.03%, कुनकुरी 195059-71.45%, पथलगॉव 215256-68.75, लैलूंगा 195392-72.20%, रायगढ़ 250681-73.68%, सारंगगढ़ 245927-72.25%, खरसिया 206201-80.00%, धरमजयगढ़ 201160-81.90% मतदान हुआ।
अब कुछ तस्वीरे:-
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट व मतदान करने की अपील
युवा व बुजुर्गों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
स्वतंत्रता सेनानी दयाराम ठेठवार ने किया वोट
दूल्हे बनने से पहले रुचिरा साहू ने किया वोट
वही दूसरी तरफ कल खरसिया विधानसभा के वार्ड नम्बर 01 किरोड़ीमल की पार्षद पुष्पा विश्वकर्मा का फर्जीवाड़ा भी प्रकाश में आया।
जिसके मुताबिक पुष्पा विश्वकर्मा ने अपने किरायदार संतोष टंडन, पिता बड़खुराम टंडन,उम्र 36 वर्ष को भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए भेजा गया था। लेकिन स्थानीय सुरक्षा बलों की बदौलत उसे पकड़ कर संबंधित कोतरा रोड थाना विवेचना के लिए भेज दिया गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *